देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 627 नए मामले आये, 18 लोगों की मौत
Corona

पुडुचेरी, 31 मई केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 627 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,04,453 हो गयी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि 7,001 नमूनों की जांच के बाद 627 नए मामलों की पुष्टि हुई जिससे संक्रमण दर 8.96 प्रतिशत हो गयी है।

केवल पुडुचेरी क्षेत्र में ही 494 मामले आये हैं। इसके बाद कराईकल में 93, यानम में 28 और माहे में 12 मामले आये हैं।

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में 18 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,536 हो गयी है। इस दौरान 1,629 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली।

अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में सात को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी।

स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 10.08 लाख नमूनों की जांच की है ओर इनमें 9.10 लाख में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 91,770 लोग स्वस्थ हुए हैं। मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है और ठीक होने की दर 87.86 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि अब तक 34,692 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चा के 21,697 कर्मियों का टीकाकरण हुआ है जबकि 45 साल या उससे अधिक उम्र के 1,55,747 लोगों को टीके की खुराकें दी गयी हैं।

इस बीच उपराज्यपाल तमिलीसाई सौंदराराजन ने केंद्र से वेंटिलेटर मिलने पर उसे स्वास्थ्य विभाग को सौंपने के बाद पत्रकारों से कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक उपकरण भेजकर पुडुचेरी की जरूरतों का ख्याल रखा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को बिना किसी व्यवधान के पुडुचेरी को उपलब्ध कराया जायेगा।

उपराज्यपाल ने ‘तम्बाकू निषेध दिवस’ पर ‘तम्बाकू का इस्तेमाल नहीं करने’ के संकल्प का आह्वान किया और निर्देश दिया कि राजनिवास (उपराज्यपाल कार्यालय) में कोई भी धूम्रपान नहीं करेगा और सभी सरकारी विभागों में भी इस नियम का पालन किया जायेगा।

पुडुचेरी में सात लोगों का ब्लैक फंगस संक्रमण का उपचार चल रहा है जबकि दो लोगों की ब्लैक फंगस संक्रमण से मौत हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)