देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,269 नये मामले, 224 मरीजों की मौत

मुंबई/अहमदाबाद, 24 जुलाई महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,269 नये मामले सामने आए, जबकि 224 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 7,332 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब कोविड-19 के 93,479 उपचाराधीन मरीज हैं।

अधिकारी ने बताया कि मुंबई में संक्रमण के 410 नये मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि वृहत मुबंई क्षेत्र में संक्रमण के कुल 1,100 नये मामले सामने आए जबकि 86 मरीजों की मौत हो गई। रायगढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों में 53 संक्रमितों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि नासिक संभाग में 836 नये मामले सामने और 13 लोगों की मौत हो गई। संभाग में 617 मामले केवल अहमदनगर जिले से हैं।

अधिकारी ने बताया कि पुणे संभाग में 2,107 नये मामले सामने आए और 70 मरीजों की मौत हो गई।

महाराष्ट्र में अब तक कुल 62,58,079 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं, कुल 1,31,429 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 93,479 है।

वहीं, पड़ोसी राज्य गुजरात में संक्रमण के 39 नये मामले सामने आए, लेकिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि नये मामलों में 10 मामले केवल अहमदाबाद से हैं।

गुजरात के पड़ोसी दादरा एवं नगर हवेली, दमन दीव में सात नये मामले सामने आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)