नयी दिल्ली, 18 मार्च दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 607 नए मामले सामने आए जो कि पिछले लगभग ढाई महीने में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि एक और मरीज की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 10,949 पर पहुंच गई।
बुलेटिन के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,924 हो गई है जो एक दिन पहले 2,702 थी।
दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,45,632 हो गए हैं और अब तक 6.31 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, लोगों द्वारा लापरवाही बरतने के कारण संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में टीकाकरण केंद्रों की संख्या दोगुनी कर दी जाएगी और उन्हें सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खोला जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)