देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 60 नये मामले, किसी मरीज की मौत नहीं हुई

पुडुचेरी, 22 अगस्त पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 60 नये मामले सामने आने के साथ कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,892 हो गयी जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 1,808 पर स्थिर रही।

पुडुचेरी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 121 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे केन्द्र शासित प्रदेश में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,20,237 हो गयी।

संक्रमण के नये मामलों में पुडुचेरी क्षेत्र में सर्वाधिक 34 नये मरीज मिले। इसके बाद कराईकल में 18, माहे में सात और यानम में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया। पुडुचेरी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 847 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक के मुताबिक संक्रमण की दर 1.68 प्रतिशत पर बनी हुई है। प्रदेश में संक्रमण से ठीक होने की दर 97.84 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत पर बनी हुई है।

पुडुचेरी में अब तक कुल 7.80 लाख लोग कोविड-19 रोधी टीका लगवा चुके हैं, इनमें टीके की दोनों खुराक लेने वाले लोग भी शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)