Earthquake in Northeast: असम में भूकंप के तेज झटके, 6.4 रही तीव्रता, कई इमारतों में पड़ी दरारें

असम में बुधवार सुबह 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे पूर्वोत्तर राज्य में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ.

भूकंप (Photo Credits: Twitter)

गुवाहाटी/शिलॉन्ग/जलपाईगुड़ी, 28 अप्रैल : असम (Assam) में बुधवार सुबह 6.4 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए जिससे पूर्वोत्तर राज्य में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके पड़ोसी राज्य मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों समेत पूरे क्षेत्र में महसूस किए गए.

उन्होंने बताया कि भूकंप सुबह सात बजकर 51 मिनट पर सोनितपुर जिले में आया. इसके बाद सात बजकर 58 मिनट और आठ बजकर एक मिनट पर भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए. ये भूकंप के झटके क्रमश: 4.3 और 4.4 तीव्रता के दर्ज किए गए. यह भी पढ़ें : COVID-19: गौतम बुद्ध नगर के विधायकों ने कोविड-19 स्थिति से निपटने के लिए एक करोड़ रुपये की मदद की पेशकश की

क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए और लोग घबराहट में अपने घरों तथा अन्य स्थानों से बाहर निकल आए. सोनितपुर के जिला मुख्यालय तेजपुर, गुवाहाटी और कई अन्य स्थानों में कई इमारतों में दरारें आ गई. हताहतों के संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

Share Now

\