देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड के 59 नए मामले, संक्रमण दर 9.40 फीसदी हुई

ईटानगर, नौ जनवरी अरुणाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 59 नए मरीज़ मिले और इसके बाद पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 186 पहुंच गई है।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शनिवार के मुकाबले रविवार को 33 मामले अधिक पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि नए मरीजों में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के आठ विद्यार्थी शामिल हैं जो छुट्टियां बिताने के बाद अन्य राज्यों से लौटे थे।

इसके अलावा, 10 सैन्य कर्मी, सीमा सड़क संगठन के चार अधिकारी और भारत तिब्बत सीमा पुलिस का एक जवान भी संक्रमितों में शामिल है।

अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटे में किसी भी संक्रमित के संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि नहीं हुई है।

अरुणाचल प्रदेश में अब तक कोविड के 55,521 मामले मिल चुके हैं। प्रदेश में बीते पांच दिन में संक्रमण के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है और इस दौरान कुल 169 मामले आए हैं।

अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में से 27 में बीमारी का कोई लक्षण नहीं है। उन्होंने बताया कि 24 घंटे में किसी भी संक्रमित ने दम नहीं तोड़ा है, लिहाज़ा मृतक संख्या 282 है। प्रदेश में संक्रमण दर 9.40 प्रतिशत पहुंच गई है जो शनिवार को 5.56 फीसदी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)