देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 580 और जम्मू-कश्मीर में 74 नए मामले सामने आए

अहमदाबाद/श्रीनगर, दो जुलाई गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 580 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,33,242 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या 10,947 बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आज 391 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या 12,18,817 पर पहुंच गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,478 रह गई है।

अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में सबसे अधिक 236 नए मामले सामने आए। इसके अलावा सूरत में 106, वडोदरा में 36, मेहसाणा में 29 मामले सामने आए हैं।

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 11.15 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। शनिवार को 39,438 खुराक दी गईं।

वहीं, पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली, दमन और दीव में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 16 है। दमन और दीव में 11 जबकि दादरा एवं नागर हवेली में पांच उपचाराधीन रोगी हैं।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 74 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,55,257 हो गई। संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या 4,756 है। उन्होंने कहा कि नए मामलों में से 50 जम्मू संभाग से जबकि 24 कश्मीर घाटी से सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 561 है। अब तक कुल 4,49,940 लोग संक्रमण से स्वस्थ चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)