गंगटोक, 20 अगस्त सिक्किम में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58 और मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,290 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
महानिदेशक और सचिव (स्वास्थ्य) डॉ पेम्पा टी भूटिया ने कहा कि संक्रमण के सभी नए मामले पूर्वी सिक्किम से सामने आए।
राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के 460 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कुल 827 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अभी तक तीन लोग महामारी की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं।
भूटिया ने कहा कि पूर्वी सिक्किम में सर्वाधिक 786 मामले सामने आए।
उन्होंने कहा कि दक्षिण सिक्किम में 461, पश्चिम सिक्किम में 42 और उत्तरी सिक्किम में एक मामला सामने आया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)