देश की खबरें | पंजाब में कोविड-19 के 56 नये मामले, हरियाणा में एक मरीज की मौत

चंडीगढ़, आठ अगस्त पंजाब में रविवार को कोविड-19 के 56 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,99,482 हो गयी जबकि तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 16,316 पर पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों में मोहाली में सर्वाधिक 11 नये मरीज सामने आए, इसके बाद बठिंडा और जालंधर में सात-सात जबकि लुधियाना में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नये मामले सामने आए।

पंजाब में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 456 हो गयी है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 56 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 5,82,710 हो गयी। राजधानी चंडीगढ़ में इस दौरान कोविड-19 के चार नये मामले सामने आए।

वहीं, पड़ोसी राज्य हरियाणा में रविवार को कोविड-19 के 19 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,70,079 हो गयी जबकि एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 9,649 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों में से फरीदाबाद में पांच मरीज मिले जबकि गुरुग्राम में तीन नये मामले सामने आए। हरियाणा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 679 हो गयी है। राज्य में अब तक 7,59,751 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। संक्रमण से ठीक होने की दर 98.66 प्रतिशत हो गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)