विदेश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 553 नये मामले सामने आए, सात लोगों की मौत हुई

अमरावती, 25 जून आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 553 नये मामले सामने आए जिसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,884 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक कोविड-19 से सात और लोगों की मौत के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 136 हो गई है।

यह भी पढ़े | UAE और किर्गिस्तान में फंसे 300 से ज्यादा भारतीय नागरिक लौटे स्वदेश.

बुलेटिन के मुताबिक कुर्नूल, कृष्णा और गुंटूर जिले में दो-दो लोगों की मौत हुई जबकि पूर्वी गोदावरी में एक व्यक्ति की मौत दर्ज हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में संक्रमण मुक्त हो चुके 118 लोगों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में छुट्टी दी गई।

यह भी पढ़े | इस्लामाबाद: राजनयिकों की संख्या कम करने के भारत के फैसले पर बौखलाया पाकिस्तान.

बुलेटिन के मुताबिक आंध्र प्रदेश में 4,988 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 5,760 मरीजों का उपचार चल रहा है।

विभाग ने बताया कि राज्य में सामने आए कुल 10,884 मामलों में 8,783 मरीज स्थानीय हैं जबकि 1,730 मरीज दूसरे राज्यों से लौटें हैं। वहीं 371 संक्रमित विदेश से लौटे हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अबतक 7,69,319 नमूनों की जांच की गई है जो प्रति दस लाख आबादी पर 14,407 है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)