मुंबई के COVID रोगियों के 282 सैंपल में से 55% ओमिक्रॉन से संक्रमित, लेकिन साथ में मिली यह राहतभरी खबर
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गये कोरोना वायरस रोगियों के 282 नमूनों में से 55 प्रतिशत ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाये गये है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गये कोरोना वायरस (Coronavirus) रोगियों के 282 नमूनों में से 55 प्रतिशत ओमिक्रॉन स्वरूप (Omicron Variant) से संक्रमित पाये गये है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. Maharashtra Lockdown: उद्धव सरकार में मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा, महाराष्ट्र में आ गई तीसरी लहर! लॉकडाउन पर विचार जल्द
बीएमसी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीएमसी के कस्तूरबा अस्पताल और पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में एक प्रयोगशाला में भेजे गए नमूनों का यह सातवां समूह था. विज्ञप्ति में बताया गया कि 282 नमूनों में से 156 (55 प्रतिशत) ओमिक्रॉन स्वरूप के, 89 (32 प्रतिशत) डेल्टा डेरिवेटिव के और 37 (13 प्रतिशत) डेल्टा स्वरूप के पाए गए.
संक्रमित लोग मधुमेह और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थे और उन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की केवल पहली खुराक ली थी. इसके अलावा, इन 282 रोगियों में से केवल 17 को ही अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता थी. अस्पताल में भर्ती मरीजों में से नौ ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं.
उल्लेखनीय है कि मुंबई में शुक्रवार को कोविड-19 के 5,631 नये मामले सामने आए जो पिछले दिन के मुकाबले संक्रमण के नये मामलों में बड़ी वृद्धि है. बीते 24 घंटे के दौरान मुंबई में इस महामारी से एक मरीज की मौत हुई है. मुंबई में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 16,441 हो गयी है. बीते 24 घंटे के दौरान 548 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी. इससे पहले देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार को 3,671, बुधवार को 2,510 जबकि मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,377 नये मामले सामने आए थे.