देश की खबरें | मेघालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

शिलांग, 21 अगस्त मेघालय में पांच सुरक्षाकर्मियों सहित 55 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही शुक्रवार को राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,716 तक पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में से पूर्वी खासी हिल्स में 31, पश्चिमी खासी जिले से 17, पश्चिमी गारो हिल्स में तीन,पूर्वी गारो में दो, रि-भोई और पश्चिमी जयंतिया हिल्स में एक-एक मामला सामने आया।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: तेज प्रताप यादव ने अपने ससुर चंद्रिका राय पर बोला हमला, कहा- उनकी कोई हैसियत कोई वजूद नहीं है.

उन्होंने कहा, '' नए मरीजों में सीमा सुरक्षा बल के तीन जवान और भारतीय वायुसेना के दो कर्मी भी शामिल हैं।''

निदेशक के मुताबिक, 14 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही अब तक 744 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | Monsoon in Maharashtra: अगले 24 घंटे में मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी समेत इन इलाकों हो सकती है तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.

राज्य में अब तक छह मरीजों की इस घातक वायरस के कारण मौत हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि मेघालय में फिलहाल 966 मरीज उपचाराधीन हैं।

पूर्वी खासी हिल्स जिले में सर्वाधिक 602 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि पश्चिमी गारो हिल्स जिले में 221 और रि-भोई में 92 मरीज उपचाराधीन हैं।

वार ने कहा, “पूर्वी खासी हिल्स जिले में उपचाराधीन 602 मरीजों में 227 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)