COVID-19 Updates in Kerala: केरल में कोविड-19 के 5,375 नए मरीज सामने आए, राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,08,357 पहुंची
केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 5,375 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,08,357 हो गई. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 6,151 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 61,902 मरीज उपचाराधीन हैं.
तिरुवनंतपुरम, एक दिसंबर. केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 5,375 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,08,357 हो गई. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 6,151 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 61,902 मरीज उपचाराधीन हैं.
यहां जारी एक बयान में मंत्री ने कहा कि 26 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 2270 हो गई है. बयान के अनुसार राज्य में अबतक 63,21,285 नमूनों की कोरोना वायरस के लिए जांच की जा चुकी है। राज्य में संक्रमित होने की दर 9.14 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in Delhi: राजधानी दिल्ली में कोविड-19 का कहर जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर सामने आए 4,006 नए मामले; कुल संख्या 5,74,380 हुई
नए मरीजों में 48 स्वास्थ्यकर्मी हैं और 114 लोग यात्रा कर राज्य लौटे हैं जबकि 4,596 मरीज संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करने के दौरान मिले.