कोरोना के महाराष्ट्र में 5,368 नए मरीज पाए गए, 204 की मौत, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,11,987 पहुंचा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,11,987 तक पहुंच गया। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस का प्रकोप/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुम्बई: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,368 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,11,987 तक पहुंच गया. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।इसके मुताबिक, कोविड-19 के 204 और मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 9,206 हो गई।विभाग ने एक बयान में कहा कि स्वस्थ होने के बाद कोविड-19के 3,522 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही राज्य में अब तक इस बीमारी के 1,15,262 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में कोविड-19 के 87,681 मरीज उपचाराधीन हैं.

मुम्बई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में 11 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये जिससे वहा इस महामारी के मामले बढ़कर 2334 हो गये। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।धारावा में फिलहाल कोविड-19 के केवल 509 मरीज ही उपचाराधीन हैं जबकि 1,735 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहां इस बीमारी से कितनी मौत हुई है, उसकी अद्यतन जानकारी उपलब्ध नहीं है.धारावी में एक अप्रैल को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था जबकि मुम्बई में पहले मामले का पता 11 मार्च को चला था। यह भी पढ़े | राजधानी दिल्ली में COVID-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंचा, 24 घंटे में 1379 नए केस.

राज्य के अमरावती जिले में पांच और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 700 हो गयी है। दो मार्च तक इसके मामले 600 तक पहुंचे थे. एक अधिकारी ने बताया कि जिले में 27 मरीजों की जान जा चुकी है जबकि 462 मरीज स्वस्थ हो चुके है.जिले में पहला मामला चार अप्रैल को आया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\