हरियाणा में काम कर रहे 53 श्रमिक पहुंचे एटा
जमात

लखनऊ, 26 अप्रैल हरियाणा में काम कर रहे उत्तर प्रदेश के कम से कम 53 श्रमिक रविवार को एटा पहुंचे, जहां उनकी कोरोना वायरस को लेकर जांच की गई।

एटा के जिलाधिकारी सुखलाल भारती के मुताबिक हरियाणा में काम कर रहे जिले के 214 श्रमिकों को नौ बसों में वापस लौटना है।

रविवार को यहां पहुंचे श्रमिकों को भोजन के पैकेट दिए गए और उसके बाद उन्हें आगरा रोड पर स्थित जेडीएच डिग्री कॉलेज में पृथक-वास केंद्र में रख दिया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी श्रमिक सेंटर से भागने ना पाए और इस दौरान किसी भी श्रमिक को कोई समस्या ना पेश आए।

इस बीच अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि हरियाणा में काम कर रहे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 9800 से अधिक श्रमिकों को लाया जा रहा है।

शनिवार को हरियाणा से 82 बसों में 2224 श्रमिकों को वापस राज्य में लाया गया है। ये श्रमिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)