देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 52 नए मामले, कुल मामले बढ़कर 543 हुए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 52 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 543 हो गए। इन नए मामलों में आईटीबीपी के सात कर्मी भी शामिल है।
ईटानगर, 17 जुलाई अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 52 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 543 हो गए। इन नए मामलों में आईटीबीपी के सात कर्मी भी शामिल है।
राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जम्पा ने बताया कि इन नए मामलों में से 42 कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में, पूर्वी सियांग जिले में सात और अपर सुबनसिरी में तीन मामले सामने आए।
उन्होंने कहा कि इससे पहले 15 जुलाई को एक दिन में सर्वाधिक 75 मामले सामने आए थे और अब 52 मामले सामने आए हैं।
जम्पा ने बताया कि पूर्वी सियांग जिले के पसीघाट में ‘एडवांस लैंडिंग ग्राउंड’ (एएलजी) में तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के सात कर्मी भी संक्रमित पाए गए।
यह भी पढ़े | Kulbhushan Jadhav Case: पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव मामले में भारत को दिया तीसरे काउंसलर एक्सेस का ऑफर.
उन्होंने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स में सामने आए नए मामलों में से दो हाल ही में राज्य लौटै थे और बाकी 40 क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में संक्रमित पाए गए।
उन्होंने बताया कि अपर सुबनसिरी जिले में संक्रमित पाए गए तीन लोग भी हाल ही में राज्य लौटे थे।
जम्पा ने बताया कि नए मामलों में से सात के अलावा किसी में भी कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था। सभी को कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
राज्य सरकार ने कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कैपिटल कॉम्पलेक्स में 20 जुलाई तक लॉकडाउन लगा रखा है। आज मंत्रिमंडल की बैठक के बाद ही क्षेत्र में लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला किया जाएगा।
अरुणाचल प्रदेश में अभी कोविड-19 के 387 मरीजों का इलाज जारी है जबकि 153 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं संक्रमित होने के बाद तीन लोगों की इससे जान गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)