Kulbhushan Jadhav Case: पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव मामले में भारत को दिया तीसरे काउंसलर एक्सेस का ऑफर
कुलभूषण जाधव (Photo Credits: PTI/File)

पाकिस्तान (Pakistan) ने अपनी जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) के लिए भारत (India) को तीसरे काउंसलर एक्सेस (Consular Access) का ऑफर दिया है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, 'पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के लिए भारत को तीसरा काउंसलर एक्सेस ऑफर किया है. बता दें कि दूसरे काउंसलर एक्सेस के दौरान भारतीय राजनयिक जाधव से ठीक तरह से बात नहीं कर पाए थे. इसका उन्होंने विरोध भी दर्ज कराया था.

भारत के विरोध के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को कहा, पाकिस्तान भारत की शर्तों पर कुलभूषण यादव के लिए तीसरा काउंसलर ऐक्सेस दिया गया है. एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कुरैशी ने कहा था, भारत अगर बिना सिक्यॉरिटी के जाधव से मिलना चाहता है तो मिल ले, इसके बाद उन्होंने कहा कि इसकी आधिकारिक पेशकश भी कर दी गई है.

भारत को तीसरा काउंसलर एक्सेस ऑफर 

इससे पहले पाकिस्तान ने भारत को दूसरे काउंसलर एक्सेस की मंजूरी दी थी, जिसके बाद भारतीय राजनयिकों ने कुलभूषण जाधव से पाकिस्तान में एक अज्ञात स्थान पर मुलाकात की थी. उस वक्त पाकिस्तानी अधिकारी वहीं नजदीक ही मौजूद रहे. इस दौरान कुलभूषण जाधव तनाव में नजर आए. वहीं भारतीय अधिकारी भी खुलकर बात नहीं कर सकें.

कुलभूषण जाधव साल 2016 से पाकिस्तान की जेल में हैं. पाकिस्तान आरोप लगाता है कि कुलभूषण जाधव एक जासूस है. हालांकि, भारत की ओर से इस दावे को कई बार नकारा जा चुका है. पाकिस्तान ने मार्च 2016 में जाधव को गिरफ्तार किया था. साल 2017 में भारत ने इस मामले को ICJ में उठाया.

10 जुलाई को ही भारत ने जाधव मामले में कानूनी विकल्पों पर विचार करने की बात कही थी. भारत का यह बयान पाकिस्तान के उस बयान के बाद आया था, जिसमें उसने कहा था कि कुलभूषण जाधव ने रिव्यू पीटिशन दाखिल करने से इनकार कर दिया है.