MP COVID-19 Update: मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 52 नए मामले सामने आए, 226 उपचाराधीन मरीज
COVID-19 | Photo: PTI

भोपाल,13 अप्रैल : मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 52 नए मामले सामने आए. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 226 हो गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कई महीनों के बाद राज्य में एक दिन में कोविड-19 के 50 से ज्यादा मामले आए हैं. महामारी शुरू होने के बाद से राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 10,55,453 मामले आ चुके हैं.

अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 10,777 पर बनी हुई है, क्योंकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई. उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 10,44,450 है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 226 है. यह भी पढ़ें : Mumbai Rains: मुंबई में बेमौसम बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट, गर्मी से मिली राहत, सड़कों पर जलभराव

इंदौर में कोविड-19 के जिला निगरानी अधिकारी अमित मालाकार ने बताया कि जिले में 10 नए मामले आने के साथ ही अब 44 उपचाराधीन मरीज हैं. उन्होंने कहा कि 10 नए मरीजों में से एक अस्पताल में भर्ती है, जबकि नौ घर में पृथक-वास में हैं.