देश में कोविड-19 से अब तक 519 लोगों की मौत, संक्रमण के मामले बढ़ कर 16,116 हुए:स्वास्थ्य मंत्रालय
जमात

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल देश में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या रविवार को बढ़ कर 519 पहुंच गई, जबकि संक्रमण के मामले बढ़ कर 16,116 हो गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 31 मरीजों की मौत हुयी और संक्रमण के 1,324 नये मामले सामने आये।

मंत्रालय के अनुसार देश में अभी कोविड-19 से संक्रमित 13,295 मरीज इलाजरत हैं, जबकि 2,301 लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इनमें एक व्यक्ति विदेश चला गया। स्वस्थ होने वालों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि अभी तक देश में 17,615 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उसने बताया कि 19 अप्रैल तक देश में 4,01,586 नमूनों की जांच की गई। शनिवार शाम से अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें महाराष्ट्र और गुजरात से 10-10, पंजाब और उत्तर प्रदेश से तीन- तीन, पश्चिम बंगाल में दो और दिल्ली, कर्नाटक तथा मध्य प्रदेश में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के कारण देश में हुई अब तक कुल 519 मौतों में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 211 लोगों की मौत हुई। उसके बाद मध्य प्रदेश में 70, गुजरात में 58, दिल्ली में 43 और तेलंगाना में 18 लोगों की जान गई। उत्तर प्रदेश में मौत का आंकड़ा 17, पंजाब में 16, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 15-15, कर्नाटक में 14, पश्चिम बंगाल में 12 और राजस्थान में 11 पर पहुंच गया है।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में पांच लोगों की जान चली गई जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन मौतें हुई हैं। झारखंड और बिहार में दो-दो मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह अद्यतन हुए आंकड़ों के अनुसार, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण से हुई है।

हालांकि, राज्य सरकारों के आंकड़ों के आधार पर पीटीआई द्वारा रविवार शाम 6:40 बजे जारी तालिका में मृतकों की संख्या 538 बतायी गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 3,651, उसके बाद दिल्ली में 1,893, गुजरात में 1,604, मध्य प्रदेश में 1,407, तमिलनाडु में 1,372 ,राजस्थान में 1,351 और उत्तर प्रदेश में 1,084 मामले हैं। कोरोना वायरस के तेलंगाना में 844 मामले हैं, आंध्र प्रदेश में 603 और केरल में 400 मामले हो गये हैं।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 384, जम्मू कश्मीर में 341, पश्चिम बंगाल में 310, हरियाणा में 233 और पंजाब में 219 मामले हैं। बिहार में संक्रमण के 86 और ओडिशा में 61 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में 42 लोग वायरस से संक्रमित हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 36 लोग संक्रमित हैं। झारखंड और असम में अब तक 35 मामले सामने आए हैं।

इसके अलावा चंडीगढ़ में 23 और लद्दाख में 18 मामले हैं। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 14 मामले सामने आए हैं। मेघालय में 11 मामले , जबकि गोवा और पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले हैं, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है।

हालांकि, मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक आंकड़ों के राज्यवार ब्यौरे की अभी जांच और पुन: पुष्टि बाकी है। वेबसाइट में यह भी कहा गया है कि नगालैंड के एक संक्रमित व्यक्ति को असम भेजा गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)