मुंबई/बेंगलुरु, चार मई महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51,880 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 48,22,902 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 891 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 71,742 तक पहुंच गई।
इसके मुताबिक, राज्य में मंगलवार को 65,934 मरीज ठीक हुए जोकि सामने आए नए मामलों की संख्या से अधिक रहे। महाराष्ट्र में अब तक कुल 41,07,092 लोग ठीक हो चुके हैं।
विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में संक्रमण मुक्त होने की दर 85.16 फीसदी जबकि मृत्यु दर 1.49 फीसदी है। वहीं, राज्य में फिलहाल 6,41,910 मरीज उपचाराधीन हैं।
इस बीच, मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,554 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,61,175 हो गई।
इसी अवधि में कोविड-19 के 62 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 13,434 तक पहुंच गई।
इस बीच, कर्नाटक में मंगलवार को संक्रमण के 44,631 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 16,90,934 तक पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 292 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस घातक वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16,538 तक पहुंच गईं।
उन्होंने बताया कि कर्नाटक में 4,64,363 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 12,10,013 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में मंगलवार को 24,714 लोग ठीक हुए हैं।
कर्नाटक में मंगलवार को 1,53,707 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक टीके की 99.36 लाख खुराक लाभार्थियों को दी जा चुकी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)