देश की खबरें | नगालैंड में कोविड-19 के 51 और मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 896 हुई

कोहिमा, 14 जुलाई नगालैंड में मंगलवार को 51 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 896 हो गयी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पी फोम ने यह जानकारी दी।

नए मामलों में से सर्वाधिक 24 मामले कोहिमा में सामने आये हैं जबकि पेरेन जिले में 20, दीमापुर में तीन, लांगलेंग में दो, मोकोचुंग और जुन्हेबोतो में एक-एक मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़े | सचिन पायलट के बर्खास्तगी के बाद राजस्थान कांग्रेस में फूट, एक साथ 59 पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा.

मंत्री ने ट्वीट किया, “कोविड-19 के 33 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 24 कोहिमा के, तीन दीमापुर, दो-दो पेरेन और लांगलेंग, मोकोचुंग एवं जुन्हेबोतो के एक-एक मरीज हैं।”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “कोविड-19 के 18 और मामले सामने आए हैं। सभी मामले पेरेन जिले के हैं।”

यह भी पढ़े | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य मंत्रियों के साथ फेयरमॉन्ट होटल से सीएम आवास के लिए निकले : 14 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी डॉ नियन किकोन ने कहा कि मंगलवार को कोहिमा में छह मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई।

नगालैंड में फिलहाल 550 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 346 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

दीमापुर मे संक्रमण के सर्वाधिक 321 मामले पाए गए हैं जबकि पेरेन में 236, कोहिमा में 182, मोन में 83, तुएनसांग में 44, फेक में 17, जुन्हेबोतो और मोकोचुंग में पांच-पांच, लांगलेंग में दो और वोखा जिले में संक्रमण का एक मामला सामने आया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)