इस्लामाबाद, छह अक्टूबर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुल्क में बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित सिंध प्रांत में करीब 50 फीसदी पानी उतर गया है। इससे किसानों के लिए उम्मीद जगी है कि वे अपनी फसल की बुआई कर पाएंगे।
बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने प्रेस वार्ता में कहा, “ हम बाढ़ प्रभावित सिंध प्रांत से शेष पानी को निकालने के लिए अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।”
यह पहली बार है कि जब किसी अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि सिंध प्रांत में बाढ़ का 50 प्रतिशत पानी उतर गया है। प्रांत में करीब चार लाख लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं।
बिलावल की टिप्पणी उन हज़ारों किसानों के लिए उम्मीद की किरण लेकर आई है जो गेहूं की फसल की बुआई को लेकर अनिश्चित थे। इस फसल की बुआई अक्टूबर में होती है।
अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान की 15 प्रतिशत चावल की फसल और तकरीबन 40 फीसदी कपास की फसल बाढ़ में तबाह हो गई।
पाकिस्तान में भारी बारिश के बाद आए सैलाब में करीब 1700 लोगों की मौत हो गई तथा 20 लाख घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।
विदेश मंत्री ने सैलाब के दौरान भी लगातार सरकार विरोधी रैलियां करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना की। उन्होंने कहा, “मैं तब ऐसी रैलियां नहीं कर सकता जब मेरे लोग बाढ़ में मर रहे हों।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)