अहमदाबाद, चार जून गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 492 नये मामले सामने आये जो कि अभी तक एक दिन सामने आये सबसे अधिक मामले हैं। इससे राज्य में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 18,601 हो गए। वहीं 33 और मरीजों की कोविड-19 से मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमण के 492 नये मामलों के साथ ही राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 18,601 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इसी अवधि के दौरान 33 और मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1,155 हो गई।
इसमें कहा गया है कि 455 मरीजों को ठीक होने के बाद राज्य के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 12,667 हो गई।
यह भी पढ़े | ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच साइबर और क्रिटिकल टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप.
राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 4779 है जिनका अभी इलाज चल रहा है।
विभाग ने बताया कि वहीं अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 291 नये मामले सामने आये जिससे अहमदाबाद जिले में बृहस्पतिवार को कुल मामले बढ़कर 13,354 हो गए।
विभाग ने कहा कि इसी अवधि के दौरान अहमदाबाद शहर के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 के 28 मरीजों की मौत हो गई जिससे जिले में मृतक संख्या बढ़कर 938 हो गई।
विभाग ने कहा कि अहमदाबाद के विभिन्न अस्पतालों से 296 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी भी दी गई।
राज्य में अभी तक कुल 2,33,921 जांच हुई हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)