देश की खबरें | उत्तराखंड में कोविड से 49 मौतें, 4339 नए मामले

देहरादून, 23 अप्रैल उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड ने 49 मरीजों की जान ले ली जबकि एक बार फिर 4000 से ज्यादा अन्य मरीजों में महामारी की पुष्टि हुई।

यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 49 में से 34 मरीजों ने देहरादून जिले के विभिन्न अस्पतालों में दम तोड़ा जबकि 10 अन्य की मृत्यु नैनीताल जिले के हल्द्वानी में स्थित अस्पतालों में हुई। दो अन्य ने हरिद्वार के रूड़की में तथा एक-एक मरीज ने उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर, पौड़ी जिले के श्रीनगर बेस अस्पताल तथा चमोली जिले में अंतिम सांस ली।

इसके साथ ही प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2021 हो गई।

प्रदेश भर में शुक्रवार को 4339 मरीजों में कोविड 19 की पुष्टि हुई जिसे मिलाकर अब तक कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 142349 हो गई है।

इससे पहले बुधवार को भी प्रदेश में 4807 मामले दर्ज किए गए थे।

प्रदेश में सर्वाधिक 1605 कोविड मरीज देहरादून में मिले जबकि हरिद्वार में 1115, नैनीताल में 818, उधम सिंह नगर में 332, नैनीताल में 317, पौड़ी में 243, चंपावत में 187, चमोली में 184 और अल्मोड़ा में 131 मरीज सामने आए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)