भुवनेश्वर, एक अक्टूबर ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 477 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,26,953 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नये संक्रमितों में 74 बच्चे एवं किशोर भी शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गयी, जिसके बाद कोविड-19 महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,202 हो गयी है।
संक्रमण के नये मामलों में से 278 पृथकवास केन्द्रों से सामने आए जबकि शेष 199 मामलों का पता स्थानीय संपर्क के जरिए चला।
राज्य में अब तक रिकॉर्ड 2,00,34,245 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 65,459 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को हुई।
खुर्दा जिले में सर्वाधिक 200 नये रोगी मिले, राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है। इसके बाद कटक में संक्रमण के 62 नये मामले सामने आए। इस दौरान बारगढ़, बौध, गजपति, कंधमाल, मलकानगिरी, नबरंगपुर, नुआपाड़ा और रायगढ़ ऐसे जिले रहे, जहां बीते 24 घंटे की अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
इस दौरान कटक, जगतसिंहपुर, मयूरभंज और नयागढ़ जिले में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई। संक्रमण से जान गंवाने वालों में मयूरभंज का एक पांच साल का बालक भी शामिल है। ओडिशा में महामारी की दूसरी लहर के दौरान अब तक 40 बच्चों एवं किशोरों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अभी 5,556 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 10,13,142 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 559 मरीज ठीक हुये हैं। ओडिशा में अब तक 84,07,997 लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)