रांची, 31 मई झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 610 तक पहुंच गयी है। एक सरकारी बुलेटिन में रविवार को यह जानकारी दी गई।
इसके अनुसार, राज्य में 610 संक्रमितों में से 430 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, कुल 5,415 यात्रियों में कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं लेकिन इन्हें निगरानी में रखा गया है जबकि 4,038 यात्री 28 दिन की निगरानी अवधि को पूरा कर चुके हैं।
वहीं, 99,641 लोग विभिन्न पृथक-वास केंद्रों में हैं और 2,89,857 लोगों को घरों में ही पृथक-वास में रखा गया है।
राज्य में अब तक 256 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं
जबकि पांच संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा, 349 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)