कोरोना से जंग: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 466 नए मामले दर्ज, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 4,666 हुई
अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से आज नौ लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक 232 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मरे हैं।
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के 466 नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक 4,666 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से आज नौ लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक 232 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मरे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 572 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
वहीं इस राज्य में इस महामारी को लेकर मुंबई और पुणे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. मुंबई में जहां धारावी और वरली इलाका सबसे प्रभावित हैं. धारावी में प्रतिदिन कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कुछ इसी तरह का हाल पुणे में भी वहां भी लोगों के काफी ऐहतियत के बाद एक के बाद के मामले सामने आ रहे हैं. यह भी पढ़े: बीएमसी आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के दो कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित
वहीं पूरे देश में इस महामारी से अब तक 17656 लोग संक्रमित हैं . जिनमें 14255 एक्टिव मामले हैं. जबकि 2842 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं. जिन्हें अस्पताल से घर जाने को लाकर छुट्टी भी दे दी गई है. देश में इस महामारी से अब तक 559 लोगों की जान भी गई है.