ठाणे, 24 फरवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 463 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,61,667 हो गई।
एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत हो गई।
इसके साथ ही मृतकों की संख्या 6,246 पर पहुंच गई।
अधिकारी ने कहा कि जिले में कोविड-19 से मरने वालों की दर 2.39 प्रतिशत है।
अब तक 2,50,748 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 4,673 मरीज उपचाराधीन हैं।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पालघर में संक्रमितों की कुल संख्या 45,776 पर पहुंच गई है और महामारी से 1,202 मरीजों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)