भुवनेश्वर, 21 सितंबर ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 462 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 10,21,216 हो गयी है। राज्य में खुर्दा जिला संक्रमण के मामले में शीर्ष पर है और आज सामने आए नए मामलों में से 43 फीसदी यहीं के हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हुयी है जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 8,146 हो गयी ।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के नये मरीजों में 70 बच्चे हैं । प्रदेश में 0 से 18 साल के आयुवर्ग में संक्रमण दर में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कुछ गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को इस वर्ग में संक्रमण दर 15.15 फीसदी रही जबकि सोमवार को यह 15.49 प्रतिशत थी ।
अधिकारी ने बताया कि नये मामलों में से 201 मामले खुर्दा जिले से आये हैं, जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,351 है ।
उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 5,351 संक्रमितों का उपचार चल रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 600 मरीज संक्रमण से ठीक हुये हैं और इसके बाद प्रदेश में संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 10,07,666 पर पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर बताया कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,79,34,744 खुराक दी जा चुकी है । इनमें से करीब 73.77 लाख लोगों का पूरी तरह टीकाकरण किया जा चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)