देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 4,469 नए मामले, 45 लोगों की मौत

भुवनेश्वर, 13 जून ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 4,469 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8,51,782 हो गई। इसके साथ ही महामारी से 45 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,302 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

संक्रमण के नए मामलों में से 2,546 पृथक-वास केंद्रों से सामने आए जबकि शेष 1,923 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं। खुर्दा जिले में सबसे अधिक 612 मरीज मिले। इसके बाद कटक में 413, जाजपुर में 370 और बालासोर में संक्रमण के 318 नए मामले सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोग 19 अलग-अलग जिलों से हैं। खुर्दा जिले में सबसे अधिक छह लोगों की मौत हुई।

राज्य में अभी 59,361 मरीज उपचाराधीन हैं और अभी तक कुल 7,89,066 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जिनमें से 7,578 लोग शनिवार को स्वस्थ हुए।

पिछले 24 घंटों में 62,034 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)