UP Road Accident: बाराबंकी जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 44 यात्री घायल

बाराबंकी जिले में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम 44 यात्री घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. .

Road Accident (Photo: PTI)

बाराबंकी (उप्र), 29 मई: बाराबंकी जिले में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम 44 यात्री घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. मसौली थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अभिषेक तिवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश से अयोध्या जा रही बस सफदरजंग थाना क्षेत्र के अहमदपुर टोल प्लाजा पर जाम में फंस गई, तभी पीछे से आ रहे टैंकर ने उसमें टक्कर मार दी, जिससे बस सामने खड़े ट्रक से जा टकराई. यह भी पढ़ें: Maharashtra Road Accident: बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि इस घटना में बस में सवार 50 यात्रियों में से 20 को गंभीर चोटें आईं, जबकि कई अन्य मामूली रूप से घायल हुए हैं. तिवारी के मुताबिक पुलिस की मदद से सभी घायलों को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया. एसएचओ ने बताया कि मामूली रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सिंपूर थाना क्षेत्र के लोगों को लेकर अयोध्या जा रही थी। घायलों में बस चालक राकेश मिश्रा भी शामिल है.

वहीं, दूसरी घटना मसौली क्षेत्र में तब हुई जब एक डबल डेकर बस दिल्ली से 70 सवारियों को लेकर गोंडा जा रही थी. पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह मसौली चौराहे पर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. पुलिस ने कहा कि चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकाला. उसने बताया कि हादसे में करीब 24 लोग घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि मसौली पुलिस ने गोंडा जिले के कौड़िया बसंतपुर निवासी पांच लोगों को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र (सीएचसी) में भर्ती कराया है. शेष 19 लोगों को सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने यात्रियों के हवाले से बताया कि दुर्घटना चालक के झपकी आने की वजह से हुई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\