गुवाहाटी, 30 मई असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं और यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,100 तक पहुंच गयी।
राज्य में फिलहाल 968 संक्रमित मरीज हैं।
यह भी पढ़े | हिमाचल प्रदेश के शिमला में आज बारिश हुई: 30 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
सरमा ने ट्वीट कर बताया कि 43 नए मामलों में से पांच मामले धुबरी, पांच गोलाघाट, तीन बारपेटा, एक बोनगाईगांव के हैं। 29 पुष्ट मामलों में संबंधित जिलों की जानकारी अभी नहीं मिली है।
राज्य में संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 125 पहुंच गई है। चार लोगों की मौत हो गई है और तीन राज्य से बाहर जा चुके हैं।
शुक्रवार को असम में कोविड-19 के 177 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले 1,000 से अधिक हो गए।
राज्य में चार मई को यात्रा प्रतिबंध हटने के बाद तेजी से संक्रमण के मामले बढ़े हैं।
इसके पहले एक अन्य ट्वीट में सरमा ने बताया कि जोरहाट जिले में सीएसआईआर-एनईआईएसटी कोविड-19 जांच प्रयोगशाला अब चालू हो जाएगी।
राज्य में वापस आने वाले सभी लोगों की जांच और पृथक-वास नीति को अनिवार्य कर दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)