विदेश की खबरें | नेपाल में कोरोना वायरस के 426 नए मामले सामने आए, कुल मामले 8,274 हुए

काठमांडू, 19 जून नेपाल में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 426 नए मामले सामने आए जिससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,274 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि यह संक्रमण देश के कुल 77 जिलों में से 74 में अपने पांव पसार चुका है।

यह भी पढ़े | क्या सच में उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फाॅर्स ने अपने कर्मचारियों को दिया फोन से तुरंत कुछ ऐप हटाने का आदेश, जानें वायरल हो रहे मैसेज का सच.

इस अवधि में देश के विभिन्न अस्पतालों से नौ महिलाओं समेत 216 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इन्हें मिलाकर देश में अब तक 1,402 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

मंत्रालय ने कहा कि देश के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 के कुल 6,850 मरीज उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़े | India-China Face-Off in Ladakh: भारतीय सेना के 10 जवानों के अगवा करने की खबरों के बीच चीन ने कहा- हमने नहीं पकड़ा भारत का एक भी जवान.

इस महामारी के कारण देश में अब तक 22 लोगों की जान भी जा चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अब तक 1,61,749 नमूनों की जांच कर चुका है जिनमें से 6,231 नमूनों की जांच बीते 24 घंटों के दौरान की गई।

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक भारत से लगे दक्षिणी नेपाल के कुछ सीमावर्ती जिलों में स्थानीय सामुदायिक प्रसार के कारण कोरोना वायरस संक्रमण तीसरे स्तर पर पहुंच गया है।

काठमांडू घाटी में हालांकि यह अब भी पहले चरण में हैं और कुछ स्थानों पर दूसरे चरण में।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)