लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Corona) संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4,228 नए मामले आए हैं जबकि कोविड-19 (COVID-19) ग्रस्त एक मरीज की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 4,228 नये कोरोना संक्रमित मिले और इसी अवधि में महराजगंज (Maharajganj) जिले में एक संक्रमित की मौत दर्ज की गई है. राज्य में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,918 हो गई है. COVID-19 Updates: भारत में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1.17 लाख नए मामले, 302 की मौत, 3 हजार से अधिक ओमिक्रॉन से संक्रमित
बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 721 नए मामले गौतमबुद्धनगर में आए. इनके अलावा गाजियाबाद में 607, लखनऊ में 577, मेरठ में 411, वाराणसी में 224,आगरा में 169, मुरादाबाद में 157 और प्रयागराज में 104 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि राज्य के अन्य जिलों में नये मरीजों की संख्या 100 से कम रही.
बुलेटिन के अनुसार गत 24 घंटे के दौरान राज्य में 119 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक 16,88,224 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं. विभाग के मुताबिक राज्य में इस समय 12,327 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 11,959 मरीज गृह पृथकवास में हैं.
अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में कल दो लाख 19 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई जिनमें एक लाख 20 हजार से अधिक नमूनों की जांच आरटी पीसीआर पद्धति से की गई.
प्रसाद ने बताया कि कोविड टीकाकरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है और प्रदेश में कलतक 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड रोधी टीके की 13,05,03,000 खुराक बतौर पहली खुराक दी गयी है जो इस आयुवर्ग की आबादी का 88.52 प्रतिशत है.
उन्होंने बताया कि दूसरी खुराक के रूप में 7,68,83,945 खुराक दी गयी हैं जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 52.15 प्रतिशत है. अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 20,73,86,945 खुराक दी जा चुकी है. उन्होने बताया कि 15 से 18 वर्ष के कुल 12,16,167 किशोरों को टीके की पहली खुराक दी गयी है, जो उनकी अनुमानित संख्या का लगभग 8.68 प्रतिशत है. प्रदेश में छह जनवरी को एक दिन में कुल 17,20,551 खुराक दी गयी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)