देश की खबरें | अंडमान- निकोबार में कोविड-19 के 41 नये मामले, दो लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पोर्ट ब्लेयर, 26 अगस्त अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में बुधवार को कोविड-19 के 41 नये मामले सामने आने के बाद ऐसे मरीजों की संख्या 2,945 पर पहुंच गई जबकि दो और लोगों की मौत के साथ केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 37 हो गई है।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इनमें से छह नये मरीजों ने पिछले दिनों कहीं न कहीं की यात्रा की थी जबकि 35 अन्य संक्रमितों का पता संपर्कों की जांच के दौरान चला।

यह भी पढ़े | Bihar Flood: बाढ़ से बिहार के कई जिले बेहाल, 33 फीसदी फसल तबाह.

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दो मरीजों - 86 वर्षीय महिला जो दिल से जुड़ी बीमारी से पीड़ित थी और 79 वर्षीय पुरुष जो लकवाग्रस्त थे, की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के नये मामले सामने आने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में 677 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में है।

यह भी पढ़े | Raigad Building Collapse: महाराष्ट्र के रायगढ़ बिल्डिंग हादसे में मरने वालों की संख्या 16 पहुंची, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी.

अधिकारी ने बताया कि 139 और लोग स्वस्थ हुए हैं और द्वीपसमूह पर स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 2,231 हो गई है।

उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में अब तक कुल 76,733 जांच की गई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)