कोहिमा, चार सितंबर नगालैंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए।
इसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,107 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एस पी फोम ने यह जानकारी दी।
दिन भर में कोविड-19 के 37 मरीज ठीक हो गए जिनमें से 25 कोहिमा के थे।
इसके अलावा दीमापुर के आठ, जुन्हेबोटो के तीन और वोखा का एक मरीज ठीक हो गया।
फोम ने कहा, “950 नमूनों की कोरोना वायरस जांच में 41 में संक्रमण पाया गया। इनमें से 23 दीमापुर, 17 कोहिमा और एक फेक का निवासी है। वायरस को फैलने से रोकने के लिए हम सभी उपाय कर रहे हैं।”
नगालैंड में वर्तमान में कोविड-19 के 736 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 3,351 मरीज ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)