Jalandhar: जालंधर में लुटेरों से भिड़ने वाली 15 साल की बहादुर कुसुम कुमारी को सोशल मीडिया यूजर्स ने गिफ्ट किया लैपटॉप
बदमाशों से लड़ती कुसुम (Photo Credits: Twiter/Screengrab)

पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) की रहने वाली 15 साल की कुसुम कुमारी ने मोबाइल (Mobile) छीनने वाले दो बदमाशों को न सिर्फ सबक सिखाया बल्कि एक को दबोच भी लिया था. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ. जिसके बाद हर कोई लड़की के बहादुरी जमकर तारीफ कर रहा है. लड़की ने अपनी बहादुरी से अपना मोबाइल फोन तो बचाया ही, इसके साथ एक आरोपी को जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया. कुसुम कुमारी की इस बहादुरी की चर्चा अब लोगों की जुबान पर है. दरअसल कुसुम के पिता ने बड़ी मेहनत से एक मोबाइल फोन खरीद के दिया था. ताकि उनकी बेटी ऑनलाइन अपनी पढ़ाई पूरी कर सके. जब बदमाशों ने मोबाइल छीना तो कुसुम को अपने ऑनलाइन क्लासेस और पिता का परिश्रम नजर आया. यही कारण था कि जान की परवाह किए बिना कुसुम बदमाशों से भीड़ गई.

वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने बहादुर कुसुम कुमारी को लैपटॉप गिफ्ट करने का फैसला लिया. ट्वीटर यूजर्स जॉय (JOY) ने ट्वीट कर कहा है कि आपको कुछ दिन पहले का यह मामला याद है? लड़की फोन स्नैचर्स के साथ बहादुरी से लड़ी? बहादुरी के अलावा, यह इसलिए था क्योंकि फोन उसकी ऑनलाइन कक्षाओं के लिए था. उसके पिता ने उसे बड़ी मुश्किल से खरीदा था. जॉय ने कहा कि मेरे पत्रकार मित्र ने सलाह दी जिसके बाद हमने बहादुर लड़की के लिए लैपटॉप खरीदने का फैसला लिया और लिखा कि कोई सहयोग करना चाहता है तो कर सकता है.

ट्वीटर:-

जॉय ने दूसरे ट्वीट में लिखा, लैपटॉप खरीदा गया है और जल्द ही बहादुर बच्चे तक पहुंच जाएगा. कहने की जरूरत नहीं है, बहादुर लड़की बहुत रोमांचित है. आप सभी का धन्यवाद जिन्होंने योगदान दिया और योगदान देने की पेशकश की. कई प्रस्तावों को अस्वीकार करना पड़ा क्योंकि राशि पूरी हो गई है. अब जल्दी ही बहादुर लड़की कुसुम के पास उनका नया लैपटॉप पहुंच जाएगा.