
चंडीगढ़, 15 दिसंबर पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 409 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,61,053 हो गयी। वहीं 19 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 5,117 हो गयी।
यह जानकारी राज्य सरकार द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन में दी गयी है।
बुलेटिन के अनुसार लुधियाना में पांच मरीजों की मौत हो गयी जबकि मोहाली में चार, जालंधर में तीन और बरनाला, बठिंडा, फाजिल्का, गुरदासपुर, मनसा, पटियाला और रूपनगर में एक-एक मरीज की मौत हो गयी।
राज्य में अभी 6,502 मरीजों का इलाज चल रहा है। मोहाली में सबसे अधिक 101 नए मामले सामने आए हैं जबकि लुधियाना में 70 और जालंधर में 48 नए मामले सामने आए।
यह भी पढ़े | ‘Renewable Energy’ के मामले में भारत दुनिया की चौथी बड़ी ताकत : पीएम मोदी.
बुलेटिन के अनुसार 754 और रोगियों को ठीक होने के बाद राज्य में स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,49,434 हो गयी है।
इस बीच केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से दो और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या 304 हो गई वहीं 62 नए मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 18,776 हो गयी।
एक चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार चंडीगढ़ में अभी 635 मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं 139 रोगियों के स्वस्थ हो जाने के बाद ऐसे लोगों की संख्या बढ़कर 17,837 हो गयी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)