देश की खबरें | मध्यप्रदेश में बस पलटने से 40 यात्री घायल

मुरैना, दो अप्रैल मध्य प्रदेश के मुरैना शहर के पास सोमवार देर रात एक निजी बस पलट जाने से लगभग 40 यात्री घायल हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह घटना सोमवार को देर रात एक बजे से दो बजे के बीच हुई। उस समय यात्री मध्यप्रदेश के ग्वालियर से राजस्थान स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जा रहे थे।

अधिकारी के अनुसार, ऐसा लगता है कि बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस मुरैना शहर से 12 किलोमीटर दूर सिकरोदा इलाके में एक नहर के पास पलट गई।

पुलिस हादसे की सूचना मिलने के बाद यात्रियों को बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत करीब 40 यात्री घायल हो गए।

शहर कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि घायल लोगों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)