अंडमान में कोविड-19 के 40 नए मामले, दो और लोगों की मौत
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 40 और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,510 हो गयी है, जबकि संक्रमण से दो और लोगों की मौत हुई है.
पोर्ट ब्लेयर, 14 मई : अंडमान निकोबार (Andaman Nicobar) द्वीपसमूह में 40 और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,510 हो गयी है, जबकि संक्रमण से दो और लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया. उन्होंने बताया कि 39 नए मरीज संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान मिले जबकि एक मरीज कहीं से यात्रा कर लौटा था.
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से दो और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 83 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 38 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे द्वीपसमूह में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 6,213 हो गयी है. केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में 214 मरीज उपचाराधीन हैं. यह भी पढ़ें : Delhi के लिए अच्छी खबर, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- पिछले 24 घंटे में आए लगभग 8500 नए मामले, 12% रह गई संक्रमण दर
उन्होंने बताया कि द्वीपसमूह में कुल 1,16,586 लोगों का टीकाकरण हुआ है और इनमें से 16,917 लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं. अंडमान निकोबार प्रशासन ने कोविड-19 के लिए अब तक 3,78,462 नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.72 प्रतिशत है.