देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,874 नये मामले, 160 मौतें
जियो

मुंबई, 20 जून महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 3,874 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 1,28,205 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण 160 मौतें होने से मरने वालों की संख्या 5,984 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

राज्य में 1,380 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही राज्य में ठीक हुए रोगियों की संख्या 64,153 पहुंच गई।

यह भी पढ़े | कोविड-19 के झारखंड में 59 मरीज पाए गए, 69 नए लोग हुए ठीक: 20 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

160 मौतों में से 136 अकेले मुंबई में हुईं।

राज्य में अब तक कोरोना वायरस के लिए 7,54,000 लोगों की जांच की गई है।

यह भी पढ़े | कोरोना के इलाज के लिए ग्लेनमार्क ने पेश की ‘फेविपिराविर’ गोली, प्रति टैबलेट कीमत 103 रुपए.

राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 50.04 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 4.67 प्रतिशत है।

5,94,719 लोग घरेलू पृथक-वास में और 25,099 संस्थागत पृथक-वास में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)