देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, 10 अगस्त अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 20 सुरक्षाकर्मी हैं। इसके साथ ही इस पूर्वोत्तर राज्य में सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या 2,155 हो गई।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने कहा कि पूर्वी कामेंग जिले में 11 नए मामले सामने आए हैं जबकि पांच मामले पूर्वी सियांग में, चार मामले निचले सियांग में सामने आए हैं। तीन-तीन मामले राजधानी परिसर क्षेत्र, पश्चिमी सियांग और तिरप जिले तथा दो-दो मामले अंजॉ, पापुमपारे, तवांग और नामसाई में सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से उनके आवास पर मुलाकात की : 10 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा, ‘‘अर्ध सैनिक बल के 20 जवान नए मरीजों में शामिल हैं। इनमें से नौ पूर्वी कामेंग, तीन-तीन पश्चिमी सियांग, पूर्वी सियांग और तिरप में हैं। एक-एक मामला अंजॉ और पापुमपारे जिले का है।’’

जाम्पा ने बताया कि पांच को छोड़कर बाकी सभी मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन्हें कोविड देखभाल केंद्रों में भेजा गया है।

यह भी पढ़े | Former President of India Pranab Mukherjee Tests Positive for COVID-19: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी.

उन्होंने कहा कि इस बीच 52 और लोग इस संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। उन्हें रविवार को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिली। जाम्पा ने बताया कि राज्य में 670 मरीजों का इलाज चल रहा है और कोविड-19 से 1,482 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर तेजी से बढ़ी है और एक अगस्त से अब तक 698 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अगस्त में संक्रमण के अब तक 673 नए मामले सामने आए हैं। जाम्पा ने बताया कि एक अगस्त से अब तक 286 सुरक्षा कर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)