COVID-19 Update: भारत में कोविड-19 के 36 नये मामले दर्ज

भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नये मामले सामने आये, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 215 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

Covid-19 Photo Credits: Twitter

नयी दिल्ली, 24 नवंबर : भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नये मामले सामने आये, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 215 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 5,33,295 है, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 4,50,01,691 है. यह भी पढ़ें : Uttarkashi Tunnel Accident: राहत और बचाव कार्य फिर से शुरू, आज शाम तक पूरा होने की उम्मीद

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,68,179 हो गई है. वहीं, देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. वेबसाइट के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 220.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

Share Now

\