देश की खबरें | पंजाब में कोविड-19 के 357 नए मामले, कुल संख्या 8000 के पार

चंडीगढ़, 13 जुलाई पंजाब में सोमवार को कोविड-19 के 357 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर आठ हजार के पार पहुंच गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में महामारी से पांच और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 204 हो गई।

यह भी पढ़े | Maharashtra SSC, HSC Board Exam Results 2020: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट mahahsscboard.in पर 14 या 15 जुलाई को हो सकते हैं जारी, 10वीं के रिजल्ट महीने के अंत में होंगे घोषित.

संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,178 हो गई।

बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 से जालंधर में तीन और अमृतसर में दो मरीजों की मौत हुई।

यह भी पढ़े | तेलंगानाः डॉक्टर ने पेश की इंसानियत की मिसाल, COVID-19 पॉजिटिव के मरीज का शव को ट्रैक्टर से पहुंचाया शमशान घाट, VIDEO.

संक्रमण के पटियाला से सर्वाधिक 88 नए मामले सामने आए।

इसके अलावा लुधियाना से 65, जालंधर से 53, मोहाली से 26, अमृतसर से 25, फतेहगढ़ साहेब से 20 और शहीद भगत सिंह नगर से 11 मामले सामने आए।

नए मामलों में विदेश से लौटने वाले और 26 वह मरीज शामिल हैं जिन्होंने अन्य राज्यों की यात्रा की थी।

पंजाब में सोमवार को कोविड-19 के 194 मरीज ठीक हो गए।

राज्य में अब तक संक्रमण का शिकार हुए कुल 5,586 ठीक हो चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार अभी 2,388 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)