तेलंगानाः डॉक्टर ने पेश की इंसानियत की मिसाल, COVID-19 पॉजिटिव के मरीज का शव को ट्रैक्टर से पहुंचाया शमशान घाट, VIDEO
ट्रैक्टर में शव लेकर जाते डॉक्टर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप अपने चरम पर है. कोरोना वायरस को लेकर लोगों के मन में भय बना हुआ है. लोग कोरोना के मरीज से अब भी दुरी बनाते नजर आते हैं. लेकिन इस बीच तेलंगाना (Telangana) के एक डॉक्टर ने इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की है जिसे जानकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहे हैं. दरअसल तेलंगाना के पेड्डापल्ली जिले में कोरोना वायरस के मरीज की मौत हो गई. इस घटना के बाद वहां के स्वास्थ्य कर्मचारियों के मन में अंतिम संस्कार को लेकर डर के कारण हिचक रहे थे. उनके मन में बैठे भय को दूर करने के लिए डॉक्टर ने शव (Body) को ट्रैक्टर में रखा और खुद ड्राइवर बन श्मशान लेकर गए. ताकि शव का अंतिम संस्कार पूरे रीतिरिवाज के साथ हो सके.

रिपोर्ट के मुताबिक डॉ श्रीराम पेड्डापल्ली जिले में नोडल ऑफिसर हैं. जब सरकारी अस्पताल में एक शख्स की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई और एम्बुलेंस नही मिली. तो ट्रैक्टर का इंतजाम किया गया. लेकिन कर्मचारी उसे चलाने के नाम से कतराने लगे. ऐसे में डॉक्टर श्रीराम ने पीपीई पहनकर खुद ही ट्रक्टर को चलाने का फैसला किया. उसके पीछे एक ही मंशा थी कि लोगों के मन से कोरोना को लेकर जो डर है वो दूर हो सके. इस मुश्किल वक्त में उन्होंने फ्रंट लाइन खड़े अपने अन्य कर्मचारियों को उत्साहित किया. यह भी पढ़ें:- अहमदाबाद नगर निगम का बड़ा फैसला, पान की दुकानों के पास थूका हुआ पाए जाने पर भरना पड़ेगा 10 हजार का जुर्माना.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि कोरोना वायरस के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है. वहीं कोरोना वायरस के कारण में देश में अब तक 5,53,470 रोगी ठीक हुए हैं, जिनकी संख्या देश में मौजूद 3,01,609 सक्रिय मामलों से लगभग दोगुनी है. देश में महाराष्ट्र अब भी सबसे खराब स्थिति वाला राज्य बना हुआ है. यहां अब तक 2,54,427 मामले आए हैं और 10,289 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अगर बात तेलंगाना की करें तो 34,671 केस अब तक सामने आ चुके हैं.