देश की खबरें | केरल में सामने आये कोविड-19 के 3502 नये मामले, 16 लोगों की मौत

तिरुवनंतपुरम, सात अप्रैल केरल में बुधवार को 2,357 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के साथ ही राज्य में महामारी के मामले 11,44,594 हो गये जबकि 16 मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही अब तक प्रदेश में 4,710 लोगों ने इस संक्रमण के चलते जान गंवायी है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 60,554 नमूनों की जांच हुई। अब तक राज्य में 1,35,14,740 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है। फिलहाल संक्रमण दर 5.78 प्रतिशत है।

बुलेटिन के अनुसार, 1,955 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 11,08,078 लोग इस संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 31,493 मरीजों का उपचार चल रहा है।

इस बीच, मुख्य सचिव द्वारा बुलायी गयी कोर समिति की बैठक में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण राज्य में कोरोना वायरस सुरक्षा नियमों को और कड़ा बनाने का निर्णय लिया गया।

राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि पुलिस इस बात की निगरानी करेगी कि मास्क लगाने, आपस में दूरी रखने जैसे स्वास्थ्य नियमों का उपयुक्त रूप से पालन किया जा रहा है या नहीं।

बाहर से राज्य में पहुंचने वालों के लिए एक सप्ताह पृथक वास में रहने की नीति कायम रहेगी।

राज्य में सबसे ज्यादा 550 नए मामले कोझिकोड से सामने आए हैं। इसके बाद एर्णाकुलम से 504 और तिरुवनंतपुरम से 330 नये मामले सामने आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)