चंडीगढ़, 18 जुलाई कोरोना वायरस के कारण पंजाब में शनिवार को सात लोगों की मौत हो गई। यहां संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 246 तक पहुंच गई है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के 350 नए मामलों के साथ यहां संक्रमण के कुल 9,792 मामले हो गए हैं।
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक तीन व्यक्तियों की मौत अमृतसर में और एक-एक की मौत होशियारपुर, लुधियाना, कपूरथला और मोहाली में हुई।
संक्रमण के सर्वाधिक 72 मामले लुधियाना में हैं।
यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 8,348 नए मामलों के साथ राज्य में पीड़ितों की संख्या 3 लाख के पार.
यहां कोविड-19 के 81 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली और बुलेटिन के मुताबिक अब तक कुल 6,454 मरीज ठीक हो चुके हैं।
राज्य में 3,092 मरीजों का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY