
मुंबई, आठ फरवरी महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित एक आवासीय विद्यालय में सुबह नाश्ता करने के बाद बीमार पड़ जाने के कारण कम से कम 35 विद्यार्थियों को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना मुंबई से 650 किलोमीटर दूर वाघला स्थित महात्मा फुले प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक आश्रम स्कूल की है।
आदिवासी बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय के रूप में स्थापित इस आश्रम स्कूल में लगभग 225 छात्र रहते हैं और यहां से शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सुबह नाश्ता करने के बाद अपनी कक्षाओं में गए कई छात्रों को अचानक बेचैनी महसूस हुई और दोपहर में उन्हें उल्टियां होने लगीं। छात्रों ने इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन को दी, जिसने उन्हें तुरंत डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।’’
पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह संदिग्ध रूप से भोजन विषाक्तता का मामला है।
उन्होंने कहा कि दो दिन पहले स्कूल में जिला स्तरीय स्काउट गाइड मीट आयोजित की गई थी और हो सकता है कि छात्रों को पर्याप्त आराम नहीं मिलने और नींद पूरी नहीं होने के कारण यह दिक्कत आई हो।
अधिकारी ने बताया कि, ‘‘सभी छात्रों की हालत स्थिर बताई जा रही है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)