Coronavirus Cases in Andaman-Nicobar: अंडमान में कोरोना वायरस के नए 35 मामले दर्ज, संक्रमितों की संख्या हुई 3,292

अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,292 हो गयी है. केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के एक और मरीज की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या 50 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

पोर्ट ब्लेयर, 6 सितंबर: अंडमान एवं निकोबार (Andaman-Nicobar) द्वीप समूह में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 35 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,292 हो गयी है. केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 (Covid-19) के एक और मरीज की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या 50 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से तीन मरीजों का यात्रा का इतिहास है जबकि 32 अन्य संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुये हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Update in Tripura: त्रिपुरा में कोरोना वायरस के बढ़े मामले, केंद्रीय टीम करेगी दौरा

अधिकारियों ने बताया कि नये मरीजों के सामने आने के बाद द्वीपसमूह में फिलहाल 338 मरीजों का उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि 41 मरीजों को सफल इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है जिससे यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 2,904 हो गयी है.

Share Now

\