इंदौर (मध्यप्रदेश), 24 अप्रैल देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इलाज के बाद एक आईपीएस अफसर समेत 35 और मरीजों ने इस महामारी को शुक्रवार को मात दे दी।
अधिकारियों ने बताया कि जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के रूप में तैनात वर्ष 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी और छह अन्य लोगों को अरबिंदो हॉस्पिटल के कोविड-19 वॉर्ड से छुट्टी दी गयी।
उन्होंने बताया कि इंडेक्स हॉस्पिटल से 25 और शासकीय मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) चिकित्सालय से तीन लोगों को कोविड-19 वॉर्डों से छुट्टी दी गयी।
अधिकारियों ने बताया कि इलाज के बाद कोरोना वायरस के ये सभी 35 मरीज संक्रमण से मुक्त हो गये हैं। इस संक्रमण को लेकर इनकी जांच रिपोर्ट लगातार दो बार नकारात्मक आयी है।
उन्होंने बताया कि जिले में इस संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की तादाद 100 के पार पहुंच गयी है।
जिले में पिछले एक महीने में इस महामारी के 1,029 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 55 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY